Honor 8 Lite स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है.
हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने की तैयारी में है. कंपनी Honor 8 Lite स्मार्टफ़ोन को 11 मई को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,000 से Rs. 19,000 तक हो सकती है. हालाँकि इस बारे में अभी पता नहीं चला है कि, यह ऑफलाइन या ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इस डिवाइस के बारे में बता दें कि, यह Honor 8 का लाइट वेरियंट हैं. Honor 8 को पिछले साल Rs. 29,999 की कीमत में पेश किया गया था.
Honor 8 Lite के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह डिवाइस ओक्टा-कोर HiSilicon Kirin 655 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ARM माली-T830 MP2 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फ़ोन में मौजूद कैमरे सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 5.0 लाइट पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसकी मोटाई 7.6mm है और इसका वजन 147 ग्राम है.