ऑनर 5 दिसम्बर को लंदन में आयोजित एक इवेंट में Honor 7X और Honor V10 पेश करने के इले तैयार है. Honor 7X के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसे अमेज़न.इन पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए देखा गया है और यह डिवाइस 7 दिसम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
जो यूज़र्स 28 दिसम्बर से पहले Honor 7X प्री-रजिस्टर कर रहे हैं उनके लिए अमेज़न कई प्राइज़ पेश कर रहा है. प्री-ऑर्डर कर रहे ग्राहक Rs 75,000 के वाउचर्स जीत सकते हैं लेकिन ये वाउचर्स एक सीमित समय के लिए मान्य होंगें. इस डिवाइस को प्री-रजिस्टर कर रहे लोगों में से 10 यूज़र्स को Honor 7X जीतने का मौका भी मिल रहा है.
अमेज़न ग्राहकों को 150 पॉवर बैंक्स और 850 इअरफोंस देगा. 28 दिसम्बर से पहले सफलतापूर्वक प्री-रजिस्टर करने वाले यूज़र्स में से विजेता को चुना जाएगा. 8 जनवरी को विजेता का नाम घोषित किया जाएगा और 5 फ़रवरी को प्राइज़ दिए जाएँगें.
Honor 7X में 5.93 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है.
Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है.
चीन में, Honor 7X के 32GB वेरिएंट की कीमत 1,300 Yuan (Rs 13,000 लगभग) है और 64GB वेरिएंट की कीमत 1,700 Yuan (Rs 17,000 लगभग) है. इस स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,000 Yuan (Rs 20,000 लगभग) की कीमत में उपलब्ध है.