Honor 7X पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने घोषणा की है कि इस साल के आखिर से पहले यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी.
Honor के ग्लोबल प्रेसिडेंट George Zhao ने घोषणा की है कि इस साल दिसम्बर में कंपनी Honor 7X को भारत में लॉन्च करेगी. Huawei के सब ब्रैंड Honor ने पिछले महीने चीन में यह डिवाइस लॉन्च किया था और IANS के साथ इंटरव्यू में Zhao ने कहा कि यह हैंडसेट भारत में ऑफलाइन चैनल्स पर भी उपलब्ध होगा.
इंटरव्यू के दौरान Zhao ने कहा कि, “हम दिसम्बर में Honor 7X को ऐसी कीमत में लॉन्च करेंगें कि उस सेगमेंट में इस डिवाइस का कोई प्रतिस्पर्धी नहीं होगा. उन्होंने यह भी बताया कि Honor जल्द ही अपने स्मार्टफोंस में AI योग्यता शामिल करेगा.
Honor 7X में 5.93 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है.
Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है.
चीन में, Honor 7X के 32GB वेरिएंट की कीमत 1,300 Yuan (Rs 13,000 लगभग) है और 64GB वेरिएंट की कीमत 1,700 Yuan (Rs 17,000 लगभग) है. इस स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,000 Yuan (Rs 20,000 लगभग) की कीमत में उपलब्ध है.