Honor 7X स्मार्टफोन 11 अक्टूबर के लॉन्च से पहले दिखा गीकबेंच पर
गीकबेंच लिस्ट से पता चलता है, Honor 7X कंपनी के किरिन 659 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलेगा. उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस 5.5 इंच की डिस्प्ले और 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
Huawei 11 अक्टूबर को अपना नया डिवाइस Honor 7X लॉन्च कर सकता है, यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए मिड रेंज Honor 6X की जगह लेगा. कुछ रिपोर्ट्स और अफवाहों के ज़रिए हम इस डिवाइस के बारे में काफी कुछ जानते हैं, हालाँकि Slashleaks द्वारा यह डिवाइस गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया है जिससे इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में कई और जानकारी भी मिली है.
Honor 7X कंपनी के किरिन 659 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलेगा और 1.71 Ghz क्लोक्ड 4GB रैम से लैस होगा. गीकबेंच की लिस्टिंग में इस डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 909 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 3159 पॉइंट्स मिले हैं. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ इमोशन UI 5.1 पर चलेगा.
उम्मीद की जा रही है कि Honor 7X 5.5 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा और इसके बैक पर 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 1,500 Yuan (Rs 15,000 लगभग) और 1,800 Yuan (Rs 18,000 लगभग) रहेगी.
Huawei इस महीने 16 अक्टूबर को Mate 10 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि कंपनी Mate 10 स्मार्टफोन के चार वेरिएंट लॉन्च करेगी, Mate 10, Mate 10 Pro, Mate 10 Lite और चौथे स्मार्टफोन का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है, जिसका कॉडनेम Marcel है.