HIGHLIGHTS
डिवाइस के फ्रंट पर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं और बॉटम में Honor का लॉगो मौजूद है।
पिछले महीने Honor 7A स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि Honor अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। नए लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन को Honor 7S नाम दिया जाएगा। WinFuture की रिपोर्ट के ज़रिए Honor 7S स्मार्टफोन के रेंडर, कीमत और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। डिवाइस का डिज़ाइन वर्तमान में मौजूद Honor के अन्य स्मार्टफोन्स जैसा ही है। डिवाइस के फ्रंट पर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं और बॉटम में Honor का लॉगो मौजूद है। डिवाइस के बैक पर कैमरा मोड्यूल और Honor लॉगो मौजूद है।
कीमत
लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन यूरोपीय बाज़ार में €120-€140 (लगभग Rs 9,600-11,200) की कीमत में लॉन्च होगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन यूरोप में कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाएगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होने की संभावना कम है।
इन स्पेसिफिकेशंस से हो सकता है लैस
उम्मीद की जा रही है कि Honor 7S में 5.45 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल होगा और यह डिवाइस मीडियाटेक MT6739 64-बिट क्वैड-कोर SoC से लैस होगा। इसके अलावा डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।ऑप्टिक्स की बात करें तो यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस होगा। डिवाइस में 3,020mAh की बैटरी मौजूद होने की संभावना है।
फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी देखने को मिल सकती है लेकिन सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फेशियल रेकोग्निशन फीचर मौजूद हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G LTE, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स ऑफर करेगा और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ मिलकर EMUI 8.0 पर काम करेगा।