Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 7C चीन में लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से समझ में आ रहा है कि इसके ज्यादातर फीचर्स Honor 7X की तरह होगा, लेकिन कम (लो) स्पेसिफिकेशन के साथ. मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील
इस डिवाइस में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है. Honor 7C स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि 13MP यूनिट के साथ 2MP के डेफ्थ सेंसिंग कैमरा के साथ आता है, डिवाइस के फ्रंट में एक 8MP का कैमरा मौजूद है. फ़िंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड में है और यह फेस अनलॉक के साथ आता है. ये फोन EMUI 8.0 चलता है, जो एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित है.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Honor 7C, कंपनी द्वारा कुछ डिवाइसों में से एक है, जो कि हुवावे के हाई–सिलिकॉन किरिन एसओसी की सुविधा के बजाये क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 450 चिपसेट द्वारा संचालित है.
यह फोन 2 वेरियंट में उपलब्ध है, पहला वेरियंट 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत है CNY 899 (लगभग Rs 9,200) और दूसरा वेरियंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 1299 (लगभग Rs 13,300) है.
यह अभी तक पता नहीं है कि कंपनी इस फोन को भारत में कब लॉन्च करेगी. Honor 9 Lite भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया आखिरी स्मार्टफोन था. यह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.65 इंच के डिस्प्ले और क्वॉड-कोर कैमरा सेटअप के साथ आता है.