वहीं TENAA के मुताबिक इस फोन का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.99 इंच का होगा और डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 x 1,440px होगा. वीडियो में इस डिवाइस के ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन देखे गये, लेकिन 2 और कलर ऑप्शन होने चाहिए शैंपेन गोल्ड और रोज़ गोल्ड.
उम्मीद है कि ये फोन को Oreo/EMUI 8.0 के साथ लॉन्च होगा और यह Honor 7X का सस्ता वेरियंट हो सकता है. अगर Honor 7C स्मार्टफोन की तुलना Honor 7X से करते हैं, तो Honor 7C का स्क्रीन कम रिजॉल्यूशन के साथ आने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप ज्यादा सक्षम हो सकता है.