Honor ने भारतीय बाजार में अभी हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोंस को बेहद कम कीमत में ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किया था। इन दो स्मार्टफोंस को भारतीय बाजार में Honor 7A और Honor 7C नाम से लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि Honor 7A स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से 29 को ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। हालाँकि आज अमेज़न इंडिया के माध्यम से दूसरे स्मार्टफोन Honor 7C को सेल के लिए लाया जाने वाला है। इस डिवाइस की सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया के माध्यम से होने वाली है। आपको यह भी बता दें कि यह इस डिवाइस की पहली सेल है।
Honor 7C स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो आपको यह बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए लाया जाना है। यहाँ डिवाइस के साथ कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट भी आपको मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि जियो की ओर से आपको इस डिवाइस के साथ Rs 2,200 का कैशबैक दिया जा रहा है, हालाँकि यह डिस्काउंट आपको तभी मिलने वाला है, जब आप इस डिवाइस को 13 अगस्त से पहले लेते हैं भी आपको यह ऑफर मिलेगा। याद हो कि आपको यह डिस्काउंट Rs 50 की कीमत में आने वाले 44 वाउचर्स के माध्यम से दिया जाएगा, यह आपको आपके मायजियो ऐप पर देखने को मिलेगा। इसका मतलब है कि जैसे ही आप अपना पहला रिचार्ज करते हैं वैसे ही आपको यह कैशबैक मिलना शुरू हो जाने वाला है। इसके अलावा आपको 100GB अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा, जो आपको इसी पहले रिचार्ज के समय मिलने वाला है।
बात करें अमेज़न एक्सक्लूसिव Honor 7C की तो इस डिवाइस के दो वेरिएन्ट्स मौजूद हैं, इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है, वहीँ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपये है।
इस डिवाइस में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। Honor 7C स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि 13MP यूनिट के साथ 2MP के डेफ्थ सेंसिंग कैमरा के साथ आता है, डिवाइस के फ्रंट में एक 8MP का कैमरा मौजूद है। फ़िंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड में है और यह फेस अनलॉक के साथ आता है. ये फोन EMUI 8.0 चलता है, जो एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित है।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Honor 7C, कंपनी द्वारा कुछ डिवाइसों में से एक है, जो कि हुवावे के हाई-सिलिकॉन किरिन एसओसी की सुविधा के बजाये क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 450 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मौजूद है।