Honor 7C स्मार्टफ़ोन 12 मार्च को हो सकता है लॉन्च, डुअल रियर कैमरे और फुल व्यू डिस्प्ले से हो सकता है लैस
यह 3GB और 4GB रैम वेरियंट में पेश होगा. यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है.
Honor 7C पिछले महीने ही टीना पर नज़र आया था और इसे टीना से सर्टिफिकेशन भी मिला था. जिसका मतलब था कि यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में लॉन्च होने वाला है. अब इस फ़ोन की लॉन्च डाटा के बारे में पता चल गया है.
अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स
दरअसल कंपनी ने अब एक तस्वीर को चीन की एक ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर पर 12 मार्च लिखा साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि यह इस फ़ोन का प्रमोशनल पोस्टर है. इस पोस्टर से इस फ़ोन में मौजूद डिस्प्ले के बारे में भी जानकारी मिलती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Honor 7C 5.99-इंच की टचस्क्रीन के साथ आता सकता है. साथ ही इसमें तीन स्लॉट मौजूद हो सकते हैं, दो सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी स्लॉट. साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा भी मौजूद होने की बात सामने आई है.
टीना की लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेजोल्यूशन 1,440×720 पिक्सल होगा. इस फ़ोन में 13MP + 20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. सामने इसमें 8MP का कैमरा मौजूद होगा. यह 3GB और 4GB रैम वेरियंट में पेश होगा. यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है. इसमें 2900mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स