आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा Honor 7A स्मार्टफोन

Updated on 05-Jun-2018
HIGHLIGHTS

यह इस डिवाइस की दूसरी फ़्लैश सेल है जो आज दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शुरू होगी।

Honor ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था, इन स्मार्टफोंस में Honor 7A और Honor 7C स्मार्टफोंस शामिल हैं। हालाँकि आज हम बात करने वाले हैं, Honor 7A स्मार्टफोन की। आज यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह इस डिवाइस की दूसरी फ़्लैश सेल है जो आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इस डिवाइस पर फ्लिप्कार्ट पर आपको कुछ दमदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Honor 7A स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से महज Rs 8,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकेगा, हालाँकि बाजार में इसकी असल कीमत Rs 10,999 है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के माध्यम से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जाने वाला है। इसके अलावा अलग से Rs 2,000 का डिस्काउंट भी आपको इस फोन के साथ मिलेगा।

Honor 7A स्मार्टफोन के स्पेक्स आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को ड्यूल सिम सपोर्ट और एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। फोन को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।

अगर कैमरा की चर्चा करें तो डिवाइस के बैक पर एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। वहीं सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। Honor 7A को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8,999 रूपये रखी गई है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :