Honor के इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रहा है और इसकी कीमत 8,999 रूपये है।
Honor 7A smartphone will be available for sale today on Flipkart: कुछ समय पहले ही ऑनर ने भारत में Honor 7A और Honor 7C स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे, इनमें से Honor 7A को फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव के रूप में लॉन्च किया गया था जो कि आज सेल के लिए उपलब्ध होगा। आज दोहपर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर Honor 7A की सेल आयोजित की गई है। इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है।
Honor 7A स्मार्टफोन के स्पेक्स आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को ड्यूल सिम सपोर्ट और एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। फोन को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
अगर कैमरा की चर्चा करें तो डिवाइस के बैक पर एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। वहीं सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर के वेरिएन्ट्स में उपलब्ध में उपलब्ध हैं।