SD778G+ द्वारा संचालित Honor 70 5G इस देश में हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

SD778G+ द्वारा संचालित Honor 70 5G इस देश में हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Honor 70 5G को किया गया लॉन्च

SD778G+ द्वारा संचालित है Honor 70 5G

मलेशिया में ऑनलाइन लिस्टेड है Honor 70 5G

Honor का सबसे हालिया 5G उत्पाद, Honor 70 5G, मलेशिया में पेश किया गया था। नए स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज और एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G+ SoC है। Honor 70 5G में 54MP Sony IMX800 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड OLED डिस्प्ले शामिल है। फोन तीन अलग-अलग रंगों के विकल्प में उपलब्ध है। Honor 70 5G में 66W रैपिड चार्जिंग क्षमताओं वाली 4,800mAh की बैटरी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: उम्मीदों से बहुत पीछे है आमिर खान की फिल्म

Honor 70 5G स्पेक्स और फीचर्स 

डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 70 5G टॉप पर मैजिक यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉइड 12 पर चलता है, और इसमें 6.67-इंच की फुल-एचडी+ ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जिसमें 20:9 एसपेक्ट रेश्यो वाली 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G+ SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB RAM और एक Adreno 642L GPU के साथ पेयर किया गया है। Honor 70 5G के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में एक 54MP Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर f / 1.9 अपर्चर के साथ फोकल पॉइंट के रूप में शामिल है। कैमरा यूनिट में f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो प्राइमरी कैमरा भी है। सेल्फी लेने के लिए Honor में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रहा है।

honor 70 5g

डिवाइस को ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, OTG, USB टाइप-C कनेक्टर, 3.5mm हेडफोन जैक और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: World Photography Day स्पेशल: 108MP कैमरा वाले 5 फोंस जो ऑफर करते हैं बढ़िया कैमरा अनुभव

Honor 70 5G कीमत 

Honor 70 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए MYR 1,999 (लगभग 35,600 रुपये) देने होंगे। यह वर्तमान में मलेशिया में कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ अन्य ई-कॉमर्स साइट्स जैसे लाज़ादा और शोपी पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को तीन रंगों एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और क्रिस्टल सिल्वर में खरीदा जा सकता है। नए Honor 70 5G की कीमत और वैश्विक उपलब्धता का विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo