हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन 9 फ़रवरी को फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 04-Feb-2017
HIGHLIGHTS

इस फोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट भी इस महीने के आखिर तक Rs. 15,999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हुवावे ने 24 जनवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 6X लॉन्च किया था. 2 फ़रवरी को इस स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल का आयोजन अमेज़न इंडिया पर किया गया. पहली सेल में इस फ़ोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट ही सेल के लिए उपलब्ध है. वैसे अब 9 फ़रवरी को भी इस फ़ोन की दूसरी सेल का आयोजन किया जायेगा. इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. 9 फ़रवरी को हॉनर 6X का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट Rs. 12,999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह गोल्ड, ग्रे और स्लिवर रंग में उपलब्ध होगा.

इस फोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट भी इस महीने के आखिर तक Rs. 15,999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.  इसके साथ ही हॉनर 6X के लिए अगर यूजर्स SBI कार्ड के जरिये भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% का कैशबैक भी मिलेगा.

हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन को चीन में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि, इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का, साथ ही एक LED फ़्लैश भी मौजूद है. सामने की तरफ इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फ़ोन में पीछे की तरफ मौजूद है.

साथ ही इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह एक 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 403ppi है.  इसमें किरिन 655 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.  यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड 6.0 एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह के 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह 3340mAh की बैटरी से भी लैस है. इसका वजन 162 ग्राम और मोटाई 8.2mm है.

Connect On :