हॉनर 6X की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल-रियर कैमरा है. फ़ोन में 12+2MP का ड्यूल-रियर कैमरा दिया गया है.
हुवावे ने हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन को CES 2017 के दौरान पेश किया है. पिछले महीने ही कंपनी ने इस डिवाइस के बारे में भारत में जानकारी दी थी. कंपनी वैसे इस फ़ोन को बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेज दिए हैं. यह डिवाइस हॉनर 6X होगा.
हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की FHD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह कंपनी के किरिन 655 प्रोसेसर से भी लैस है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन हॉनर 6X की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल-रियर कैमरा है. फ़ोन में 12+2MP का ड्यूल-रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसके माध्यम से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन में 3340mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दी गई है. इसके अलावा इसमें ऑल मेटल यूनी बॉडी डिजाईन दिया गया है.