Huawei Honor 6A फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 24-May-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है.

मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को  Huawei Honor 6A नाम दिया है.  14,000 mAh का पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर मिल रहा महज Rs 494 में

इस डिवाइस को 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस की कीमत 799 युआन यानि लगभग Rs 7,511 और 999 युआन यानि लगभग  Rs 9,394 है. 

इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह डिवाइस गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में मेंटल यूनिबॉडी डिजाइन मौजूद है. 

इस डिवाइस में बैटरी 3020mAh है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में कैमरा 13 और 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Bluetooth 4.1, WiFi, GPS/A-GPS, A-Glonass और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.   

सोर्स

Connect On :