मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर ने घोषणा कर जानकारी दी है कि जल्द ही हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. हालाँकि अभी इस अपडेट की रिलीज़ डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी ने इस बारे में जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.
https://twitter.com/Honor_USA/status/723304623029678080
हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसे अमेरिका में इस साल जनवरी में पेश किया गया था. यह गोल्ड, सिल्वर, और ग्रे रंग में उपलब्ध है. अभी कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफ़ोन को यूरोप के बाज़ार में पेश किया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
अगर हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा इसमें एड्रेनो 405 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में इस स्मार्टफ़ोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5x एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, लगातार इस्तेमाल करने पर यह 1.46 दिन तक चल जाएगी और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 1.01 दिन तक. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. 30 मिनट तक चार्ज़ होने पर बैटरी 50 फीसदी पावर से लैस हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1, USB 2.0, GPS, A- GPS, वाई-फाई 802.11 B/G/N और 4G LTE मौजूद है.
इसे भी देखें: वर्ल्ड अर्थ डे: गूगल ने बनाया पांच बायोम वाला आकर्षक डूडल
इसे भी देखें:सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7, S7 एज के लिए जारी किया बग फिक्सिंग अपडेट