नया हॉनर 5X चीन में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ बाज़ार में उतारा गया है. स्मार्टफ़ोन को हॉनर ग्लोरी प्ले 5X से नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन को 2 वर्ज़ंस में बाज़ार में उतारा गया है. आप इस स्मार्टफ़ोन के 2GB और 3GB रैम वाले वर्ज़न को ले सकते हैं. इन की कीमत क्रमश: CNY 999 (लगभग Rs. 10,200) और CNY 1,399 (लगभग Rs. 14,300) है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इस 4G सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन को चीन के बाहर कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
बता दें कि स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम वर्ज़न में भी उपलब्ध है (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-4G सपोर्ट भी है. हॉनर का यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ EMUI 3.1 स्किन पर चलता है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा इसमें एड्रेनो 405 GPU भी दिया गया है.
स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में इस स्मार्टफ़ोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5x एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, लगातार इस्तेमाल करने पर यह 1.46 दिन तक चल जाएगी और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 1.01 दिन तक. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. 30 मिनट तक चार्ज़ होने पर बैटरी 50 फीसदी पावर से लैस हो जाएगी.
इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कंपनी के लेटेस्ट 'फिंगरप्रिंट 2.0' टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1, USB 2.0, GPS, A- GPS, वाई-फाई 802.11 B/G/N और 4G LTE मौजूद है.