हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च

हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन में 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.

हुवावे आज भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 5C पेश कर रही है. आज कंपनी भारत में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए स्मार्टफ़ोन हॉनर 5C को पेश करे. वैसे बता दें कि, कंपनी ने हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन को अप्रैल महीने में चीन में पेश किया था. चीन में इस फ़ोन के दो वर्जन पेश किए गए थे, 3G वर्जन और 4G वर्जन. चीन में इसके 3G वर्जन की कीमत CNY 899 ( लगभग Rs 9,200) और 4G वर्जन की कीमत CNY 999 (लगभग Rs 10,200) है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो हुवावे हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की IPS LCD फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफोन में किरिन 650 चिपसेट के साथ 1.7 GHz का (4xCortex-A53@2.0GHz + 4xCortex-A53@1.7GHz) ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से  128GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.

स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. हॉनर 5C एक ड्यूल सिम और मल्टीब्रांड 2G/3G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जो Cat.6 LTE ( सिर्फ 4G वर्जन) को भी सपोर्ट करता है. और इसके अलावा ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो रिसीवर भी दिया गया है.

इसे भी देखें: अल्टीमेट इयर्स UE बूम 2 स्पीकर लॉन्च, कीमत Rs. 15,995

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 3S ओप्पोमार्ट पर लिस्ट हुआ, सेल के लिए उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo