हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन अब हुआ फ्लिपकार्ट, हॉनर स्टोर पर उपलब्ध
इसके साथ ही हॉनर ने जानकारी दी है कि, पांच लोगों हॉनर स्टोर से 5C स्मार्टफोन खरीदने पर हॉनर 6 प्लस जीत सकते हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हॉनर ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन हॉनर 5C लॉन्च किया है. 30 जून को इस स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल का आयोजन भी किया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि, अब हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और हॉनर स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है. हॉनर ने जानकारी दी है कि, पांच लोगों हॉनर स्टोर से 5C स्मार्टफोन खरीदने पर हॉनर 6 प्लस जीत सकते हैं. विजेताओं की घोषणा 7 जुलाई को हॉनर इंडिया के फेसबुक पेज पर की जाएगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसके साथ ही हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसका अपर्चर f/2.0 है. यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 4G LTE के साथ ही VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर 2.0 भी दिया गया है. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं. इसका साइज़ 147.1×73.8×8.3 mm और वजन 156 ग्राम है.
इसे भी देखें: बाज़ार में नए आए हैं ये 5 स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस…