हुवावे ने हॉनर 5C के लिए पेश किया नॉगट बीटा प्रोग्राम
पहले टेस्टिंग बैच में 50 यूजर्स शामिल होंगे, वहीँ दूसरे टेस्टिंग बैच में 100 यूजर्स शामिल होंगे.
हुवावे ने हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के लिए नॉगट बीटा प्रोग्राम पेश किया है. फ़िलहाल यह प्रोग्राम सिर्फ भारत में मौजूद यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी भारत में अपने इस बीटा प्रोग्राम के लिए टेस्टर्स का चुनाव भी कर रही है.
इसके लिए दो बीटा बैच बनाये जाएंगे. पहले टेस्टिंग बैच में 50 यूजर्स शामिल होंगे, वहीँ दूसरे टेस्टिंग बैच में 100 यूजर्स शामिल होंगे. अगर आप भी इस बीटा प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो याद रखें कि आपके हॉनर 5C का मॉडल नंबर NEM-L22 होना चाहिए और अप्लाई करने से पहले यह NEM-L22C675B140/ B151 वर्जन पर होना चाहिए. अगर सब सही रहा तो आपको रजिस्टर लिंक मिल जायेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन किरिन 650 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 2GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसके साथ ही हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसका अपर्चर f/2.0 है. यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 4G LTE के साथ ही VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर 2.0 भी दिया गया है. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं. इसका साइज़ 147.1×73.8×8.3 mm और वजन 156 ग्राम है.
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Honor 5C अमेज़न पर 10,999/- रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट
इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा