हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 5.2-इंच की 1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले मौजूद है.
ऐसा लग रहा है जैसे कि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनियों में नए मोबाइल फोंस को पेश करने की होड़-सी लगी है. आज का दिन तो चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना के लिए भी काफी व्यस्त रहा है. आज कई चीनी कंपनियों के स्मार्टफोंस को टीना पर देखा गया है. कुछ के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है. लेकिन अब हम आपको हुवावे के एक नए फ़ोन के बारे में बता रहे हैं जिसे थोड़े समय पहले ही टीना पर लिस्ट किया गया है.
टीना पर हुवावे के जिस फ़ोन को लिस्ट किया गया है उसका मॉडल नंबर NEM-TL00 है और उम्मीद की जा रही है कि ये फ़ोन हॉनर 5C है. उम्मीद है कि ये फ़ोन हॉनर 4C की जगह लेगा. खबर है कि कंपनी अपने इस नए फ़ोन को 28 अप्रैल को पेश करेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 5.2-इंच की 1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और उम्मीद है कि ये किरिन 650 चिपसेट हो सकता है. इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.