हॉनर 5A स्मार्टफ़ोन 12 जून को होगा लॉन्च
हॉनर 5A में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हॉनर जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन पेश करने वाली है. अभी हाल ही में कंपनी के दो नए फोंस हॉनर 5A और हॉनर 5A प्लस को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर देखा गया था. अब खबर है कि कंपनी 12 जून को अपने नए फ़ोन हॉनर 5A को लॉन्च करेगी. इस बारे में कंपनी ने Weibo पर एक टीज़र भी जारी किया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
वैसे इस फ़ोन को TENAA पर लिस्ट किया गया था, जहाँ इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई थी. हॉनर 5A में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह फ़ोन 2200mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है. अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, साथ ही यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
वहीँ अगर बात करें, हॉनर 5A प्लस स्मार्टफ़ोन की तो यह 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है.
इसे भी देखें: हॉनर 4X स्मार्टफ़ोन को भारत में मिलने लगा एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट
इसे भी देखें: कूलपैड नोट 3 लाइट लिमिटेड गोल्ड एडिशन स्मार्टफ़ोन पेश