हॉनर 5A, 5A प्लस TENAA पर हुए पास
हॉनर 5A में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
हॉनर के दो नए फ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर पास हुए हैं. इन दोनों मॉडलों को हॉनर 5A और 5A प्लस के नाम से जाना जा रहा है. हॉनर 5A में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह फ़ोन 2200mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है. अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, साथ ही यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
वहीँ अगर बात करें, हॉनर 5A प्लस स्मार्टफ़ोन की तो यह 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है.
इसे भी देखें: आसुस जेनपैड Z8 में मौजूद हो सकती है 8-इंच की डिस्प्ले
इसे भी देखें: शाओमी का रेड्मी 3A को TENAA से मिला अप्रूवल, 4000mAh बैटरी और 16MP कैमरा से लैस