Honor 20i कितना बेहतर है सैमसंग के Galaxy M30 से?

Honor 20i  कितना बेहतर है सैमसंग के Galaxy M30  से?
HIGHLIGHTS

मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं दोनों फोंस

Honor 20i भारत में हो चुका है लॉन्च

आज भारत में एक नए ट्रिपल कैमरा वाले स्मार्टफोन ने एंट्री की है जो करीब 15,000 रूपये की श्रेणी के अन्दर आया है। हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 20i  लॉन्च कर दिया है और यह स्मार्टफोन मिड-रेंज श्रेणी के कई स्मार्टफोंस को टक्कर देगा चाहे वो रेड्मी नोट 7 प्रो हो या सैमसंग का गैलेक्सी M30 या फिर रियलमी 3 प्रो आदि। आज हम Honor 20i  और Samsung Galaxy M30  के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं जिससे आप जाने सकें कि इस सेगमेंट में कौन-सा फोन बेहतर स्पेक्स ऑफर कर रहा है।

Honor 20i  Vs Samsung Galaxy M30  कीमत

Honor 20i डिवाइस को Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। Samsung Galaxy M30 के बेस मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं इसके हाई एंड वैरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज की कीमत की बात करें तो आप इसे 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Honor 20i  Vs Samsung Galaxy M30  डिस्प्ले

Honor 20i एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो इस सीरीज़ के फ्लैगशिप फोंस जैसे डिज़ाइन के साथ ही आया है। रियर पैनल पर ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन दिया गया है और Honor 20i में 6.21 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल का FHD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और डिस्प्ले के टॉप पर एक टियर ड्रॉप नौच मौजूद है। Honor 20i को फैंटम ब्लू, फैंटम रेड और मिडनाईट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का Galaxy M30 6.4-inch full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ Infinity-U नॉच के साथ आता है।

Honor 20i  Vs Samsung Galaxy M30  प्रोसेसर

Honor 20i स्मार्टफोन 2.2GHz किरिन 710 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M30 को Exynos 7904 octa-core SoC के साथ पेश किया गया है और फोन गैलेक्सी एम सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है हालांकि इसकी जगह लेने के लिए कम्पनी जल्द अपना Galaxy M40 फोन बाज़ार में उतारने वाली है।

Honor 20i  Vs Samsung Galaxy M30  कैमरा

Honor 20i में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक 24MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.8 है, दूसरा वाइड-एंगल कैमरा 8MP का लेंस है और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। डिवाइस का मुख्य कैमरा AIS सुपर नाईट शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है। Honor 20i में 32MP का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M30  के बैक में पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का है। दूसरा और तीसरा सेंसर 5-5 मेगापिक्सल का है और फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor 20i  Vs Samsung Galaxy M30  बैटरी और अन्य फीचर्स

Honor 20i में  3,400mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस मैजिक UI के साथ एंड्राइड पाई पर काम करता है। बात करें Galaxy M30  की तो इसे 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है और फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo