5200mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ Honor 200 Series की भारत में धमाकेदार एंट्री, कीमत है आपके बजट में?
Honor 200 Series को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दो मॉडल्स शामिल हैं।
ऑनर 200 5जी को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
इन डिवाइसेज की सेल अमेज़न और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी।
Honor 200 Series को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन्स शामिल हैं। 200 Pro 5G के खास फीचर्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल हैं। ये दोनों ही मॉडल्स अमेज़न इंडिया के जरिए सेल में जाएंगे।
Honor 200 Series Price In India
ऑनर 200 5जी को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। उनमें से 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है। यह फोन ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शंस में आता है।
यह भी पढ़ें; BSNL के 3GB डेली डेटा वाले प्रीपेड रिचार्ज: Jio, Airtel और Vi के साथ तुलना में कौन है सबसे किफायती?
वहीं दूसरी ओर, ऑनर 200 प्रो 5जी को केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका एकमात्र 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपए की कीमत में आया है। यह मॉडल ब्लैक और ओशन सायन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है।
ऑनर 200 सीरीज भारत में 20 जुलाई से सेल में जाएगी। इन डिवाइसेज की सेल अमेज़न और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी। अब बात करें सेल ऑफर्स की तो ऑनर 200 स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट, 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 2000 रुपए का कूपन डिस्काउंट या तोहफे मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रो मॉडल पर खरीदारों को ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपए का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा।
Honor 200 Pro 5G Specifications
यह स्मार्टफोन एक 6.78-इच AMOLED क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले के साथ आता है जो 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है और 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिक ओएस पर चलता है।
यह भी पढ़ें; एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया के मुकाबले बेहद सस्ते हैं जियो के ये टॉप 5 रिचार्ज, देखें एक एक बेनेफिट
कैमरा के मामले में यह हैंडसेट एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी लेने के लिए फोन में ड्यूल फ्रन्ट कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP पोर्रेट सेल्फ़ी कैमरा शामिल है।
बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस एक 5200mAh यूनिट से अपनी पॉवर लेता है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor 200 5G Specifications
ऑनर 200 में एक 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा डिवाइस के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑनर 200 प्रो के स्पेक्स के समान हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile