आज भारत में एंट्री लेंगे नए-नवेले ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो स्मार्ट मोबाइल, इस जगह देखें लाइव स्ट्रीम
ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो को आज इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है।
यहाँ फोन्स के प्राइस, स्पेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की सम्पूर्ण जानकारी मौजूद है।
इन फोन्स को बेहतर फोटोग्राफी और परफॉरमेंस के साथ पेश किया जा सकता है?
ऑनर आज भारत में अपने बहुप्रतीक्षित फोन्स यानि ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो को पेश करने वाला है। यह लॉन्च आज दोपहर 12 बजे होने वाला है। कंपनी का कहना है कि इन फोन्स में बेहतर कैमरा और बेहतरीन परफॉरमेंस मिलने वाली है।
ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे और कहाँ देखें
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह लॉन्च ईवेंट कंपनी की ओर से ऑनर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह सभी को रियल-टाइम अपने फोन्स के लॉन्च को दिखाकर लोगों के रुझान को अपनी ओर करना चाहती है। हालांकि काफी समय से सभी कंपनी अपने लॉन्च ईवेंट आदि की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही हैं, इसके पीछे का कारण यह है कि जो लोग ईवेंट में फिज़िकल तौर पर शामिल नहीं हो सकते हैं, वह ऑनलाइन यह ईवेंट रियल-टाइम में देख सकते हैं।
- ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन्स की लाइव स्ट्रीमिंग आज दोपहर 12 बजे शुरू हो जाने वाली है।
- इस लाइव स्ट्रीमिंग को आप YouTube के अलावा JioTV पर भी देख सकते हैं।
- अपने इन फोन्स के साथ कंपनी स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नए ही आयाम पर ले जाने की तैयारी कर रही है।
- यह फोन्स खासतौर पर उन ग्राहकों को टारगेट करने वाले हैं, जो बेस्ट मोबाइल तकनीकी की मांग हमेशा ही करते रहते हैं।
- अगर आप ईवेंट आदि को लेकर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जा सकते हैं।
ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो में बेहतरीन फोटोग्राफी
इन फोन सीरीज में AI पॉवर्ड स्टूडियो लेवल पोर्ट्रेट कैमरा मिलने वाला है। ऑनर 200 प्रो की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा होने वाला है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा Super Dynamic H9000 सेन्सर होने वाला है। फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है, यह एक Sony IMX856 सेन्सर होगा, इतना ही नहीं, इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल और मैक्रो कैमरा मिलने वाला है।
इसके अलावा अगर ऑनर 200 की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा Sony IMX906 सेन्सर होने वाला है, फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है, जिसे पोर्ट्रेट सेल्फ़ी कैमरा कहा जा रहा है।
बेहतरीन डिस्प्ले और गजब की परफॉरमेंस
ऑनर 200 सीरीज में AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। अगर ऑनर 200 प्रो की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा ऑनर 200 में भी यही डिस्प्ले होगी लेकिन इसका साइज़ 6.7-इंच होने वाला है।
जहां ऑनर 200 प्रो में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर को रखने वाली है, वहीं ऑनर 200 में कंपनी की ओर से स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में बेहतरीन बैटरी भी देखने को मिलने वाली है।
ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो
विवरण | विवरण |
---|---|
फोन सीरीज | ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो |
फोटोग्राफी फीचर्स | AI पॉवर्ड स्टूडियो लेवल पोर्ट्रेट कैमरा, 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड ऐंगल और मैक्रो कैमरा (ऑनर 200 प्रो), 50MP सेल्फी कैमरा |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (ऑनर 200 प्रो), स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (ऑनर 200) |
डिस्प्ले | 6.78-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले (ऑनर 200 प्रो), 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले (ऑनर 200) |
बैटरी और चार्जिंग | 5200mAh बैटरी, 100W Wired और 66W Wireless Honor SuperCharge (ऑनर 200 प्रो), 66W Wired और Wireless चार्जिंग (ऑनर 200) |
दोनों ही फोन्स में एक 5200mAh की बैटरी मिलने वाली है, हालांकि ऑनर 200 प्रो में यह बैटरी 100W की Wired Honor SuperCharge और 66W की Wireless Honor SuperCharge सपोर्ट से लैस होने वाली है। वहीं अगर ऑनर 200 की बात करें तो इसमें 66W की Wired और Wireless चार्जिंग मिलने वाली है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile