Honor 100 Series: 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

Updated on 24-Nov-2023
HIGHLIGHTS

ऑनर की फ्लैगशिप सीरीज Honor 100 Series को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।

दोनों मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

ऑनर 100 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जबकि ऑनर 100 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है।

ऑनर की फ्लैगशिप सीरीज Honor 100 Series को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अब जल्द ही चीन में इन स्मार्टफोन्स की सेल शुरू होगी और ये अन्य बाजारों में अपना रास्ता बनाएंगे। इस सीरीज में दो मॉडल्स Honor 100 और Honor 100 Pro शामिल हैं। Honor 100 नए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला पहला हैंडसेट बना है। आइए इस सीरीज के टॉप 5 फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Honor 100 Series Display

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करें तो Honor 100 स्मार्टफोन 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2664×1200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। दूसरी ओर प्रो वर्जन 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2700×1224 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। दोनों मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Vivo X100s: Vivo की Latest सीरीज में शामिल होने जा रहा New Smartphone Model, जानें कब होगा लॉन्च

Honor 100 Series Performance

इसके बाद, ऑनर 100 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जबकि ऑनर 100 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है। इसके अलावा इसमें इन-हाउस C1 चिप और VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स में हमें 16GB तक रैम के साथ ऑनर 100 512GB और ऑनर 100 प्रो में 1TB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। दोनों डिवाइसेज़ MagicOS 7.2 पर चलते हैं जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। 

Honor 100 Series camera

अब बात करें कैमरा की, ऑनर 100 के कैमरा मॉड्यूल में 50MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। इसी बीच, ऑनर 100 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 32MP OIS टेलीफ़ोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन के फ्रन्ट पर दो कैमरे दिए हैं जिनमें से एक 50MP और दूसरा 2MP का लेंस है। 

Honor 100 Series Battery

जहाँ तक बैटरी की बात है, दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। हालांकि, प्रो मॉडल 66W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें: Black Friday Sale में खुला ऑफर्स का पिटारा! iPhone के इन मॉडल्स पर मिल रहा तगड़ा Discount

Honor 100 Series Price

आखिर में कीमत की बात करें तो ऑनर 100 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,600 रुपए) रखी गई है और प्रो मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,300 रुपए) से शुरू होती है। दोनों स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शंस पर्पल, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक में आते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :