इस वेबसाइट पर नजर आई Honor 100 Series, 100W फास्ट चार्जिंग से होगी लैस, ये बड़ी जानकारी भी आई सामने

Updated on 09-Nov-2023
HIGHLIGHTS

Honor 100 Series को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन्स 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं।

ये डिवाइसेज़ 5G कनेक्टिविटी भी ऑफर कर सकते हैं।

ऑनर ने इस साल सितंबर में Honor 90 के लॉन्च के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी की थी। अब कंपनी कथित तौर पर ऑनर 90 सीरीज के उत्तराधिकारी Honor 100 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग सीरीज में तीन डिवाइसेज़ Honor 100, 100 Pro और 100 GT शामिल होने की  उम्मीद है। अब, ऑनर 100 सीरीज 3C सर्टिफिकेशन पर नजर आई है। 

3C वेबसाइट पर दिखी Honor 100 Series

Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर 100 लाइनअप के दो संभावित स्मार्टफोन्स  को MAA-AN10 और MA-AN00 मॉडल नंबरों के साथ चीन में 3C सर्टिफिकेशन मिला है। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन्स 100W फास्ट चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Lava Agni 2s की भारत में जल्द ही सकती है Launching! देखें कब लेगा Dhamaka Entry

Credit: Gizmochina

इस लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट के अलावा और कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, संभावना है कि ऑनर 100 सीरीज 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ सकती है जो हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के जरिए आई-प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

अपकमिंग लाइनअप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इन डिवाइसेज़ में ड्यूल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरे और सरक्युलर रियर कैमरा मॉड्यूल शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Calls की Security अब होगी डबल, लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकेंगे हैकर्स, आ गया ये Useful Feature 

Honor X9B

हाल ही में एक नए ऑनर स्मार्टफोन Honor X9B को BIS वेबसाइट पर देखा गया था। इस फोन की कीमत भारत में लगभग 25000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है, यह देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह स्मार्टफोन Realme 11 Pro Series को टक्कर देगा। इस तरह यह ऑनर 90 की तुलना में ज्यादा बजट फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो सकता है जो भारत में 37,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। हालांकि, अपकमिंग Honor X9B को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि यह Honor X9b का एक वेरिएंट या एक अपडेटेड वर्जन हो सकता है जो वर्तमान में कुछ विशेष बाजारों में उपलब्ध है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :