सितंबर में Honor अपने नए स्मार्टफोन के साथ लगभग तीन साल बाद भारत में वापस आया था। पिछले कुछ समय से Honor 100 Series को लेकर काफी अफवाहें आ रही हैं। इस अपकमिंग लाइनअप में संभावित तौर पर स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट शामिल होंगे। इसके अलावा संभावित तौर पर ये अफवाहें भी आ रही हैं कि इन मॉडल्स के साथ-साथ Honor 100 GT वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है। हाल ही में ऑनर 100 सीरीज को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। अब, एक पॉप्युलर टिप्सटर ने इस लाइनअप के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन परफॉरमेंस को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी Samsung Galaxy S24 Series, जानें ऐसा क्या होगा Special
टिप्सटर ‘डिजिटल चैट स्टेशन’ के मुताबिक, ऑनर 100 सीरीज 1.5K Oasis डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले अडवांस 3840Hz PWM आई-प्रोटेक्टिंग डिमिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है जिसे खासतौर से आँखों पर पड़ने वाले जोर को कम करने के लिए बनाया गया है।
इस सीरीज के सभी मॉडल्स संभावित तौर पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। परफॉरमेंस के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया जा सकता है, जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इन स्मार्टफोन्स में 50MP OIS मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी के एक एग्ज़ीक्यूटिव ने हाल ही में चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस दावे के साथ एक स्टेटमेंट शेयर किया था कि अपकमिंग Honor 100 Pro स्मार्टफोन SLR-लेवल फोटोग्राफी अनुभव ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी मिला WhatsApp का ‘Privacy Checkup’ टेक्स्ट? जानें क्या है ये और कैसे करेगा काम
साथ ही कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज की चीनी लॉन्च डेट का भी खुलासा किया है। ये स्मार्टफोन्स चीन में 23 नवंबर को एंट्री लेंगे जो अब से केवल एक हफ्ते दूर है। इसके अलावा ब्रांड आने वाले कुछ महीनों में इस स्मार्टफोन लाइनअप को भारत में भी ला सकता है।