16 मई से खासतौर से फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध होगा Honor 10 स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन वर्तमान में मौजूद Honor P20 Pro के समान होगा।
15 मई को कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यह भी घोषणा कर दी है कि यह स्मार्टफोन 16 मई से भारत में फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिप्कार्ट पर डिवाइस के लिए डेडिकेटेड पेज को लाइव कर दिया है जिससे स्मार्टफोन के फीचर्स की कुछ जानकारी पता चलती है। पिछले महीने चीन में Honor 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था और हम डिवाइस के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन वर्तमान में मौजूद Honor P20 Pro के समान होगा।
कीमत
इस डिवाइस को मैजिक नाईट ब्लैक, ग्रे गुल, मिरेज ब्लू, मिरेज पर्पल ट्वीलाइट कलर वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया था और यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Honor 10 स्मार्टफोन के 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,599 (Rs 27,300 लगभग) और 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,999 (Rs 31,500 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशंस
हार्डवेयर की बात करें तो Honor 10 स्मार्टफोन HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर SoC और 6GB रैम से लैस है। डिवाइस में 5.84 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 पर काम करता है। डिवाइस की डिस्प्ले के टॉप पर एक नौच मौजूद है। डिवाइस के रियर पैनल पर 16MP + 24MP का डुअल कैमरा मौजूद है जो f/1.8 अपर्चर और LED फ़्लैश से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का कैमरा मौजूद है। Honor 10 स्मार्टफोन AI 2.0 फीचर के साथ आता है जो विशेष रूप से कैप्चर की गई तस्वीरों को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। कम्पनी का कहना है कि AI क्षमताओं का उपयोग कर के फोन बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सकता है और यह यूज़र्स को एन्हेंस्ड पोर्ट्रेट सेल्फी लेने की भी अनुमति देता है।
Honor 10 स्मार्टफोन 3400mAh की बैटरी से लैस है और यह फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक आपके फोन को चार्ज कर सकती है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद है और बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए यह 7.1 मल्टी-चैनल Hi-Fi ऑडियो चिप और 7-चैनल साउंड इफेक्ट्स के साथ आता है।