Honor 10 GT Smartphone Launched with GPU Turbo Tech: Huawei ने अपने सब-ब्रांड Honor के अंतर्गत एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है, इसे Honor 10 ही एक वैरिएंट कहा जा रहा है। इस डिवाइस को Honor 10 GT नाम से लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच एक बड़ा अंतर इनकी रैम के बीच है, इस नए डिवाइस को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यह कंपनी की GPU Turbo Tech तकनीक से भी लैस है।
इस डिवाइस को अगर हम Honor 10 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो यह ज्यादा रैम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस डिवाइस के स्पेक्स लगभग Honor 10जैसे ही हैं। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन एक ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसे EMUI 8.1 पर आधारित एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। फोन में एक 5.84-इंच की FHD+ 1080×2160 पिक्सल की फुल व्यू डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। फोन में इन-हाउस HiSilicon Kirin 970 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8GB की रैम भी दी गई है, साथ ही इसमें आपको आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक ड्यूल रियर AI कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको एक 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, इस डिवाइस में आपको एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 3,400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
अभी हाल ही में Honor 10 स्मार्टफोन को एक अपडेट मिला था, इस अपडेट का बिल्ड नंबर COL-L29 8.1.0.120 और इसे जल्द ही सभी Honor 10 स्मार्टफोंस पर डाउनलोड के लिए पूरी दुनिया में उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। पार्टी मोड की अगर बात करें तो यह एक दिलचस्प मोड है। इसके माध्यम से आप NFC के साथ एक ही समय पर कई हॉनर डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करके उनमें एक ही गाना चला सकते हैं।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें