Honor 10 स्मार्टफोन को मिले नए अपडेट से कैमरा को मिले नए फीचर्स, पार्टी मोड और अन्य भी शामिल
Honor 10 को मिले पार्टी मोड से आप एक ही समय में NFC के माध्यम से कई हॉनर स्मार्टफोंस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं, और एक ही समय पर इनमें एक जैसे गाने प्ले कर सकते हैं।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने हाल ही में अपने एक AI क्षमता रखने वाले ड्यूल कैमरा से लैस Honor 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस की अन्य खासियतों में इसका ग्लास बैक से लैस होना और एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होना भी है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस पर एक नए पार्टी मोड अपडेट को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसके अलावा अन्य कई बग फिक्स किये गए हैं।
इस अपडेट का बिल्ड नंबर COL-L29 8.1.0.120 और इसे जल्द ही सभी Honor 10 स्मार्टफोंस पर डाउनलोड के लिए पूरी दुनिया में उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। पार्टी मोड की अगर बात करें तो यह एक दिलचस्प मोड है। इसके माध्यम से आप NFC के साथ एक ही समय पर कई हॉनर डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करके उनमें एक ही गाना चला सकते हैं।
Honor 10 की अगर चर्चा करें तो इस डिवाइस में ऐसा बहुत कुछ है जो हम पहले भी कई अन्य स्मार्टफोंस में देख चुके हैं। इस डिवाइस में एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक दिया अगया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप दो अलग अलग रंगों में ले सकते हैं, इसे आप फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं।
फोन में आपको एक 5.84-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ पैनल के साथ 2280×1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ सामने आई है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के टॉप पर एक कटआउट दिया गया है, जिसके माध्यम से फ्रंट फेसिंग कैमरा और माइक्रोफोन आपको नजर नहीं आते हैं। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि यह डिवाइस एक ऑल-ग्लास डिस्प्ले से लैस नहीं है ऐसा ही कुछ हम iPhone X में भी देख चुके हैं। फोन में एक फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसे Kirin 970 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। कैमरा की अगर बात करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 24-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है, फोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। यह AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
फोन को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक 3400mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS और 4G LTE को भी सपोर्ट करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile