आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हुए Honor 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि इस डिवाइस के दो वेरिएन्ट्स 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा 64 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किए जाएँगे।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार आगामी Honor 10 फ्लैगशिप डिवाइस Huawei P20 की तरह नौच डिस्प्ले से लैस होगा। हालाँकि P20 स्मार्टफोन में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप देखा गया था लेकिन Honor 10 में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। चीन की वेबसाइट TENAA ने Honor 10 के चार नेटवर्क वेरिएन्ट्स COL-TL00, COL-TL10, COL-AL10 और COL-AL00 को सर्टिफाइड किया है। चीन की अथॉरिटी ने डिवाइस की सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
हाल ही में Honor 10 के रियर पैनल की लीक हुई इमेज से COL-AL10 मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि इस डिवाइस के दो वेरिएन्ट्स 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा 64 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किए जाएँगे। Honor 10 के CLO-AL00 मॉडल नंबर में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज शामिल है। Paytm मॉल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स
COL-TL10 Honor 10 में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मौजूद है। COL-TL00 की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB या 6 GB रैम से लैस होगा। ये नेटवर्क वेरिएन्ट्स किरिन 970 चिपसेट और प्री-इंस्टाल एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेंगे। इन वेरिएन्ट्स में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं लग रहा है। Honor 10 का डाइमेंशन 149.6 x 71.2 x 7.7 mm और वज़न 153 ग्राम होगा। डिवाइस में 5.84 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
इस डिवाइस में 3,320mAh की क्षमता वाली बैटरी मौजूद होगी। ऑप्टिक्स की बात करें तो इस डिवाइस में 24 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.36 GHz है। क्योंकि यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है इसलिए उम्मीद है कि यह किरिन 970 चिपसेट से लैस होगा।