होनर का 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन भारत में जल्द

होनर का 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन भारत में जल्द
HIGHLIGHTS

कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि होनर इंडिया अपने आने वाले स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर डुअल कैमरा सिस्टम और बेजल लेस डिस्पले पर काम कर रही है.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई (उप-ब्रांड होनर) द्वारा उद्योग जगत का पहला चार कैमरों और किनारे से किनारे तक डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन दिवाली के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है. कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि होनर इंडिया अपने आने वाले स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर डुअल कैमरा सिस्टम और बेजल लेस डिस्पले पर काम कर रही है. जैसा कि हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए हुवेई 'ममैंग 6' में देखा गया था.  फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

बेजल लेस डिस्प्ले का चलन इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस 8, एस 8 प्लस और एलजी जी 6 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च के साथ हुआ था.

हुवेई उपभोक्ता कारोबार समूह के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, "हुवेई स्मार्ट डिवाइस को समझदार डिवाइस में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही कंपनी नई क्षमताओं के निर्माण के माध्यम से चिप्स, डिवाइसेस और क्लाउड के समन्वित विकास का भी समर्थन करती है."

फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo