भारत में iOS के मुकाबले में ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं देश में बना Indus OS: रिपोर्ट

Updated on 10-May-2016
HIGHLIGHTS

काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, Indus OS भारत का दूसरा सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह iOS, विंडोज से आगे है. इस लिस्ट में एंड्राइड सबसे टॉप पर है.

भारत का पहला क्षेत्रीय ऑपरेटिंग सिस्टम, Indus OS, भारत में दूसरा सबसे लोकप्रिय OS है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेटिंग सिस्टम ने लोकप्रियता के मामले में iOS, विंडोज और Cyanogen को पीछे छोड़ दिया है. यह सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम से पीछे है. काउंटरपॉइंट के अनुसार, 2016-17 की पहली  तिमाही में भारत में 24.8 मिलियन स्मार्टफोंस की बिक्री हुई है, जिनमें से 1.4 मिलियन Indus OS से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

Indus OS के CEO, राकेश देशमुख ने बताया है कि, “Indus OS का लक्ष्य है उभरते हुए लोगों के हाथों में मोबाइल तकनीक की शक्ति देना. अभी तक हम काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है- हमे उम्मीद है की 2017 तक हर 6वीं डिवाइस में हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा, और 2018 तक हमारे 100 मिलियन कस्टमर्स होगे.”

Indus OS फ़िलहाल 25 हैंडसेट मॉडल्स में मिलता है और यह पेटेंटेड कीबोर्ड्स, ट्रांसलिटरेसन सपोर्ट के साथ आता है. इसका अपना एक क्षेत्रीय ऐप मार्किटप्लेस भी है, जिसका नाम है- ऐप बाज़ार. कंपनी ने बताया है कि 90% से ज्यादा Indus OS यूजर्स ने ऐप बाज़ार को एक्टिवेट किया है और 75% यूजर्स इसको हर महीने इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने इसके साथ ही बताया है कि इसके पलटफॉर्म पर 25,000 क्षेत्रीय भाषा एप्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: ओपेरा ने iOS डिवाइसेस के लिए अपना पहला VPN ऐप किया पेश

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7 के स्केच आये सामने, आईफ़ोन 6 से काफी मेल खाते हैं

Connect On :