HMD का सबसे बड़ा धमाका, पहली स्मार्टफोन सीरीज हुई लॉन्च, घर बैठे खुद कर सकेंगे रिपेयर, देखें फीचर्स और प्राइस
HMD ने खुद के ब्रांडेड स्मार्टफोन्स के पहले बैच को लॉन्च कर दिया है।
Pulse की कीमत EUR 140 (लगभग 12,500 रुपए) रखी गई है।
ये फोन्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता HMD, जिसके पास Nokia मोबाइल फोन्स बनाने का लाइलेंस भी है, इसने खुद के ब्रांडेड स्मार्टफोन्स के पहले बैच को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में HMD Pulse, HMD Pulse Plus और HMD Pulse Pro को पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन्स 6.65-इंच LCD डिस्प्ले, Unisoc T606 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और अन्य के साथ आते हैं। आइए उस सभी डिटेल्स को देखते हैं जो आपको पता होनी चाहियें।
HMD Pulse, Pulse Plus, Pulse Pro: Price
Pulse की कीमत EUR 140 (लगभग 12,500 रुपए) रखी गई है, जबकि Pulse+ मॉडल EUR 160 (लगभग 14,500 रुपए) और Pulse Pro मॉडल EUR 180 (लगभग 16,000 रुपए) में आया है। HMD पहले ही घोषणा कर दी थी कि इसके सेल्फ-ब्रांडेड डिवाइसेज भारत में भी उपलब्ध होंगे, इसलिए संभावना है कि भारत से संबंधित घोषणा किसी भी समय हो सकती है।
What makes your heartbeat raise? Introducing HMD Pulse Family#HMDPulse https://t.co/Jzel5paJWr pic.twitter.com/ioPNEK6RZY
— HMD (@HMDdevices) April 24, 2024
Specifications
ये स्मार्टफोन्स Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें से पल्स मॉडल को 4GB/6GB रैम, पल्स प्रो और पल्स प्लस मॉडल्स को 4GB/6GB/8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। साथ ही प्रो और प्लस मॉडल्स 128GB तक स्टोरेज के साथ भी आते हैं जबकि रेगुलर पल्स में केवल 64GB स्टोरेज मिलती है।
तीनों फोन्स माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। ये फोन्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और HMD का वादा है कि इन्हें दो बड़े OS अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच दिए जाएंगे।
इन स्मार्टफोन्स में 6.65-इंच LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
Pulse मॉडल एक 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आता है, जबकि प्लस और प्रो मॉडल्स में 50MP के प्राइमरी कैमरे मिलते हैं। तीनों फोन्स में सेकेंडरी कैमरे 2MP के डेप्थ सेंसर हैं। पल्स और पल्स+ फ्रन्ट पर 8MP कैमरा ऑफर करते हैं, जबकि पल्स प्रो में सेल्फ़ी लेने के लिए 50MP कैमरा दिया है।
इसके अलावा तीनों डिवाइसेज में 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। इनमें से प्लस मॉडल 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो वहीं रेगुलर और प्लस मॉडल्स 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। ये हैंडसेट्स 3.5mm हेडफोन जैक, 4G, Wi-Fi 5 (ac), ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करते हैं।
तीनों पल्स फोन्स “Gen 1 repairability” पर बने हैं, जो यूजर्स को बैटरी स्वैप करने की अनुमति देता है और यहाँ तक कि होम स्क्रीन पर iFixit की सेल्फ-रिपेयर किट्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile