UPI Payment क्षमता के साथ HMD ने पेश किए दो नए सस्ते फोन्स, फीचर और कीमत दीवाना बना देगी

Updated on 02-Apr-2025
HIGHLIGHTS

HMD ने अपने दो नए फीचर फोन इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं।

इन फीचर फोन्स में आपको UPI पेमेंट क्षमता भी मिलती है।

आपको दोनों ही HMD Phones को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है।

HMD (एचएमडी) मोबाइल डिवाइसेस ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ HMD 130 म्यूजिक और HMD 150 म्यूजिक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, यह दोनों ही फोन्स खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन दोनों ही मोबाइल फोन्स पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर की जा रही है। यह लॉन्च कंपनी का भारतीय बाजार में बेहतरीन प्राइस और मोबाइल सोल्यूशंस को लेकर प्रतिबद्धता को दिखाता है। फोन लॉन्च ईवेंट में कुमार संगक्कारा, राजस्थान रॉयल्स को भी देखा गया था, इन्होंने ही HMD के VP और CEO – इंडिया और APAC, रवि कुंवर के साथ मिलकर इन दोनों ही नए फोन्स को लॉन्च किया है।

HMD 130 म्यूजिक और HMD 150 म्यूजिक फुल डिटेल्स देखें

HMD 130 म्यूजिक और HMD 150 म्यूजिक बेहतरीन ऑडियो, लॉंग बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आते हैं और ये ट्रेंडी कलर ऑप्शन्स के साथ भी आपको मिल जाने वाले हैं। HMD 130 को अप ब्लू, डार्क ग्रे और रेड कलर में खरीद पाएंगे, जबकि HMD 150 म्यूजिक को कंपनी ने लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर में पेश किया है।

यह भी पढ़ें: भयंकर डिस्काउंट में मिल रहे ये 1.5 टन के 5 धांसू एसी, गर्मियों में शिमला जैसी सर्दी के लिए अभी चेक करें ये सुनहरी डील

दोनों ही फोन्स के मुख्य फीचर

आइए अब जानते है कि आखिर HMD के इन दो नए फोन्स में आपको कौन से सबसे प्रभावित करने वाले दमदार फीचर मिलते हैं।

बेहतर और ज़ोरदार ऑडियो अनुभव:

एक बड़ा रियर स्पीकर म्यूजिक और हैंड्स-फ्री कॉल्स के लिए स्पष्ट और इमर्सिव साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करता है, साथ ही इसके साथ दिए गए डेडिकेटेड म्यूजिक बटन और इनबॉक्स इयरफ़ोन से कंट्रोल करना आसान बनाते हैं।

लंबी बैटरी लाइफ:

2500mAh की पावरफुल रिमूवेबल बैटरी, जो Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, आपको चार्जर भी बॉक्स में ही मिल जाता है, ऐसा माना जा रहा है कि इस बैटरी के साथ आपको 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 36 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है।

मजबूत और स्टाइलिश डिज़ाइन:

फोन्स में मजबूत कोने और स्क्रैच-रेसिस्टेंट स्क्रीन मिलती है, जो इन फोन्स को हर रोज़ उपयोग के लिए मजबूत बना देती है। इसके अलावा HMD 130 म्यूजिक पर ड्यूल फ्लैशलाईट दी गई है जिससे सुविधा और भी बढ़ जाती है।

मई मनोरंजन ऑप्शन:

दोनों ही फोन्स में आपको वायरलेस और वायर्ड एफएम रेडियो, एफएम रिकॉर्डिंग, ब्लूटूथ 5.0, और 32GB तक एसडी कार्ड आदि का सपोर्ट भी मिल जाता है।

UPI पेमेंट भी की जा सकती है:

HMD 130 म्यूजिक में बिल्ट-इन UPI पेमेंट क्षमताएँ हैं और HMD 150 म्यूजिक में स्कैन और पे फीचर है, जो यूजर्स को एक आसान इंटरफ़ेस के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा भी देता है।

फोन टॉकर:

हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में टेक्स्ट टू स्पीच सॉल्यूशन भी आपको फोन्स में दिया जा रहा है, इससे डिवाइस का उपयोग करना और भी आसान हो जाता है।

क्या है प्राइस?

अगर आप HMD के इन दो फीचर फोन्स को खरीदना चाहते तो आपको इनका प्राइस भी पता होना चाहिए, आइए इनका प्राइस जानते हैं। HMD 130 Music को आप 1899 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा HMD 150 Music को आप 2399 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इन फोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजार से खरीद सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी हुई और मजबूत

क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, HMD ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी साझेदारी को 2025 के आईपीएल तक के लिए बढ़ा दिया है, और यह साझेदारी HMD की भारतीय उपभोक्ताओं के साथ क्रिकेट के प्रति उनके जुनून के माध्यम से जुड़ने की प्रतिबद्धता को भी दिखाती है।

यह भी पढ़ें: दीवार में तोड़फोड़ और ड्रिलिंग की टेंशन खत्म! घर ले आयें ये कमाल के पोर्टेबल एसी, शिमला जैसा हो जाएगा माहौल

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :