HMD ग्लोबल ने बड़ी स्क्रीन और बेहतर डिज़ाइन के साथ Nokia 2.1 किया लॉन्च

Updated on 30-May-2018
HIGHLIGHTS

डिवाइस में स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर के बजाए स्नैपड्रैगन 425 शामिल किया गया है लेकिन रैम और स्टोरेज पिछले डिवाइस की तरह क्रमश: 1GB और 8GB ही है।

HMD ग्लोबल ने Nokia 2.1 या कहें Nokia 2 (2018) लॉन्च कर दिया है। Nokia 2.1 एक एंड्राइड गो फोन है। फोन को रीडिज़ाइन कर इसे और अधिक प्रीमियम लुक दिया गया है। Nokia 6.1 की तरह Nokia 2.1 के फ्रेम पर कॉपर कलर की मेटल लाइन मौजूद है। Nokia 2.1 में 5.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मौजूद है लेकिन इसका रेज़ोल्यूशन 720p है। डिवाइस के टॉप पर फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं जो बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। डिस्प्ले को एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से कवर किया गया है।

डिवाइस में स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर के बजाए स्नैपड्रैगन 425 शामिल किया गया है लेकिन रैम और स्टोरेज पिछले डिवाइस की तरह क्रमश: 1GB और 8GB ही है। हालांकि स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा डिपार्टमेंट में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। डिवाइस के बैक पर एक 8MP का सेंसर और फ्रंट पर 5MP सेंसर मौजूद है। फोन में WiFi, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि 2 दिनों तक चल सकती है। माइक्रो USB पोर्ट की जगह डिवाइस में USB-C पोर्ट को जगह दी गई है।

Nokia 2.1 तीन अलग रंगों में आएगा जिसमें ब्लू कॉपर, ब्लू सिल्वर और ग्रे सिल्वर शामिल हैं। इसकी कीमत $115 रखी गई है और यह जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :