HMD ने अपने Nokia 2 स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट शुरू कर दिया है. लगभग 90MB का ये अपडेट दिसंबर सिक्योरियटी पैच लाता है. हालांकि इसके अलावा दूसरे बदलाव के बारे में पता नहीं चलता, इसलिए यह माना जा सकता है कि अपडेट में कोई अन्य बदलाव शामिल नहीं है. ये एक OTA रोल आउट है, इसलिये ये अपडेट नोटिफिकेशन पॉप-अप करने में समय ले सकता है.
Nokia 2 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5 इंच की 720p HD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट से लैस है. क्वॉलकॉम का कहना है कि यह एंट्री-लेवल चिपसेट 4G LTE कनेक्टिविटी लेकर आता है और अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.
अन्य Nokia स्मार्टफोंस की तरह यह भी स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और इसे एंड्रायड 8.1 ओरियो से अपग्रेड करने की बात हो रही है. Nokia 2 स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी दावा करती है कि यह दो दिन चल सकती है.