HMD ग्लोबल ने अपने Nokia 8 डिवाइस को पिछले साल Rs 35,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, इस डिवाइस को इस कीमत में एक अच्छे स्पेक्स वाला डिवाइस कहा जा सकता है। हालाँकि कैमरा के मामले में इसमें एक कमी थी, इसमें एक बड़ी कमी जो उस समय नजर आई थी, वह इसका प्रो मोड से लैस न होना था। हालाँकि इस फीचर को कंपनी की ओर से Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus स्मार्टफोन में शामिल किया गया था। हालाँकि कंपनी ने कहा था कि इस फीचर को Nokia 8 में भी लाया जाएगा, और जैसा कि प्रॉमिस किया गया था, इस डिवाइस को आज यह प्रो मोड दे दिया गया है।
यह प्रो मोड पुराने लुमिया फोंस में नजर आये कैमरा से काफी प्रभावित लगता है। इसमें काफी नए फीचर को भी शामिल किया गया है, इसका मतलब है कि इसमें अब कण्ट्रोल आदि के लिए भी ज्यादा फीचर आपको मिल रहे हैं, इसके अलावा इसमें वाइट बैलेंस, फोकस, ISO, शटर स्पीड, और एक्सपोज़र को भी शामिल किया गया है।
GSMArena की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है, कि इस फर्मवेयर अपडेट को V4.88B नाम से पेश किया गया है, इसके अलावा इसके साइज़ की अगर बात करें तो यह 600MB का है। Nokia 8 स्मार्टफोन के अलावा कार्ल ज़िस लेंस वाले नोकिया के अन्य फोंस में भी यह फीचर देखने को जल्द ही मिल सकता है। इस फीचर को अपने स्मार्टफोंस में शामिल करने के साथ ही नोकिया अपनी कैमरा की पुरानी हेरिटेज पर जा पहुंचा है। नोकिया पुराने फोंस इसी कैमरा की सक्षमता के लिए जाने जाते थे। इस लिस्ट में Nokia PureView 808 और Lumia 1020 आते हैं।
अगर नोकिया के इस स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर इसके बैक पर दिया गया है, जो फेज डिटेक्शन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है। इसके अलावा सेल्फी आदि के लिए स्मार्टफोन में एक 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, फोन में स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट और एक 3090mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।