माइक्रोसॉफ्ट ने कम कीमत में आने वाले लुमिया फोंस की वजह से इसे बंद कर दिया था.
HMD ग्लोबल ने पिछले साल बाज़ार में नोकिया ब्रांड को एक बार फिर से लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी "आशा" ब्रांड के तहत जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है.
आशा ब्रांड के तहत सस्ते फीचर फ़ोन मिलते थे, तो उम्मीद है कि कंपनी एक नया फीचर फ़ोन पेश करेगी और यह भी सस्ता ही होगा. हालाँकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि HMD ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच में "आशा" ब्रांड को लेकर कोई डील हुई थी.
वैसे बता दें कि, आशा ब्रांड पहले बाज़ार में काफी लोकप्रिय था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने कम कीमत में आने वाले लुमिया फोंस की वजह से इसे बंद कर दिया था.
रिपोर्ट्स मिली हैं कि, HMD ग्लोबल एक नए फीचर फ़ोन पर काम कर रही है, इसका मॉडल नंबर TA-1047 है. उम्मीद है कि यह एक नया आशा फ़ोन हो सकता है. हालाँकि इस फ़ोन के लिए अभी कुछ और समय इंतज़ार करना होगा.