HMD Global भारत में जल्द पेश करने जा रहा नए HMD ब्रांडेड स्मार्टफोन्स, देखें और क्या-क्या होगा नया
HMD Global अगले साल की शुरुआत में भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
91Mobiles की एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि कंपनी नए मॉडल्स पर काम कर रही है लेकिन उन्हें HMD Global ब्रांडिंग दी जाएगी।
ये मॉडल्स कथित तौर पर प्रतिस्पर्धी कीमत और उपलब्धता के साथ आएंगे।
HMD Global अगले साल की शुरुआत में भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, ऐसा लगता है कि ये नए मॉडल्स Nokia ब्रांडिंग के साथ नहीं बल्कि एचएमडी ग्लोबल के नाम के साथ आएंगे। तो चलिए देखते हैं सभी डिटेल्स…
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Offer: 365 नहीं अब मिलेगी 388 दिन की वैलिडीटी, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, Affordable है प्राइस
HMD Global ब्रांडेड फोन्स 2024 में भारत में लेंगे एंट्री
जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि ग्लोबल बाजार में नोकिया-ब्रांडेड स्मार्टफोन्स बनाने का लाइसेंस एचएमडी ग्लोबल के पास है। इसका मतलब है कि हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया स्मार्टफोन्स के पीछे यही कंपनी है। हालांकि, ओवरसैचुरेटेड मार्केट में इनकंसिस्टेंट रिलीज़ेस के कारण कंपनी ने काफी अस्थिर स्थिति देखी है। लेकिन अब 91Mobiles की एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि कंपनी नए मॉडल्स पर काम कर रही है लेकिन उन्हें एचएमडी ग्लोबल ब्रांडिंग दी जाएगी।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यह ब्रांड अप्रैल 2024 में भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये मॉडल्स कथित तौर पर प्रतिस्पर्धी कीमत और उपलब्धता के साथ आएंगे जो खासतौर से ऑनलाइन चैनल्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि के जरिए खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि एचएमडी ग्लोबल इन नोकिया फोन्स को ऑफलाइन चैनल्स के जरिए सेल करेगा। साथ ही कंपनी एचएमडी ग्लोबल और Nokia ब्रांडेड दोनों को 2026 तक सेल करेगी।
सूत्रों का यह भी कहना है कि ब्रांड इन डिवाइसेज़ को बजट और मिड रेंज दोनों कैटेगरी में लॉन्च करेगा, लेकिन फ्लैगशिप मॉडल्स को लेकर भी कंपनी की कुछ योजनाएं हैं। ये मॉडल्स बाजार में मौजूद प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक OS अपडेट्स ऑफर करेंगे और कथित तौर पर स्टॉक एंड्रॉइड OS पर चलेंगे।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile