HMD ग्लोबल ने Nokia 3, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 8 के लिए की एंड्रॉयड P अपडेट की पुष्टि

Updated on 03-Oct-2017
HIGHLIGHTS

यह घोषणा फिलीपींस में Nokia 8 के लॉन्च के दौरान की गई थी

Nokia के एंड्रॉयड संचालित स्मार्टफोन्स को ना केवल एंड्रायड O अपडेट मिलेगा बल्कि एंड्रॉयड P अपडेट भी प्राप्त करेगा. HMD Global के कंट्री मैनेजर(फिलीपींस) शैनन मीड ने घोषणा की कि सभी एंड्रॉयड संचालित नोकिया फोन्स यानि  Nokia 8, Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3 को दो साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 2018 का अगला एंड्रॉयड अपडेट भी शामिल है.

अब तक, सभी Nokia एंड्रॉइड फोन्स एंड्रॉयड 7 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं. Nokia 8 में अक्टूबर के अंत तक एंड्रॉयड अपडेट की उम्मीद है और Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 को 2017 के अंत से पहले अपडेट प्राप्त होने की संभावना है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 8 स्मार्टफोन 5.3 इंच के QHD स्क्रीन के साथ 'Always On' (ऑल्वेज ऑन) डिस्प्ले से लैस है. जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्लैटफॉर्म द्वारा संचालित है और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एस डी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13MP फ्रंट कैमरा है. इसका कैमरा ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आता है. Nokia 8 में 3,090mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ है.

Nokia 6 स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. ये 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होता है. इसमें 16MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है. इंटरनल स्टोरेज 32GB और 3000mAh की बैटरी मौजूद है. ये फोन डॉल्वी एटमोस सपोर्ट के साथ भी आता है.

Nokia 5 में 720p के साथ 5.2 इंच का डिस्प्ले है. ये 2GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होता है. इसमें 16 GB इंटरनल स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है. 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Nokia 3 स्मार्टफोन 5 इंच का HD डिस्प्ले फोन है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT 6737 प्रोसेसर है. ये डिवाइस 16GB इंटरनस स्टोरेज ऑफर करत है , जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड किया जा सकता है. फोन की बैटरी 2630mAh की है. इस डिवाइस में 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Connect On :