HMD ग्लोबल 21 अगस्त को भारत में लॉन्च का आयोजन कर रहा है, जहां Nokia 6.1 Plus (Nokia X6) को लॉन्च किया जा सकता है। HMD ग्लोबल ने लॉन्च इवेंट से पहले ही भारत में दो नए स्मार्टफोन Nokia 5.1 और Nokia 2.1 या क्रमश: Nokia 5 (2018) और Nokia 2 (2018) लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Nokia 3.1 का 3GB रैम वेरिएंट भी पेश किया है।
Nokia 5.1 में 5.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और डिवाइस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6755S SoC, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट में डिवाइस के रियर पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो PDAF, LED फ़्लैश के साथ आता है और डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी दी गई है और क्योंकि यह एंड्राइड वन डिवाइस है इसलिए एंड्राइड ओरियो पर काम करता है।
Nokia 2.1 में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले शामिल की गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है तथा इसे एंटी-FP कोटिंग भी दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है
ऑप्टिक्स की बात करें तो इस एंट्री लेवल फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है, इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो 2 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
Nokia 5.1 को 14,499 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं Nokia 2.1 को 6,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है और डिवाइस की सेल 12 अगस्त से मोबाइल ऑफलाइन स्टोर्स, Paytm मॉल और nokia के ऑनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। Nokia 3.1 के 3GB रैम वेरिएंट को 11,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।