Nokia बनाने वाली कंपनी ने भारत में लॉन्च किया खुद का फोन, इन खासियत को जानकर तुरंत खरीद लेंगे

Updated on 25-Nov-2024

आपने Nokia का नाम जरूर सुना होगा. इसको HMD Global कंपनी बनाती है. अब HMD Global ने भारत में खुद का फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम HMD Fusion रखा गया है. कंपनी ने इसको कुछ समय पहले टीज किया था. अब इसको ऑफिशियली पेश कर दिया गया है.

HMD Fusion कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें 108MP का रियर कैमरा और एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी खासियत है कि इसके साथ अटैचेबल Smart Outfits का भी सपोर्ट दिया गया है. इनमें यूजर्स के लिए यूटिलिटी और एस्थेटिक फैक्टर के अनुसार कैज़ुअल आउटफिट, फ्लैशी आउटफिट और गेमिंग आउटफिट शामिल हैं.

HMD Fusion की भारत में कीमत और उपलब्धता

HMD Fusion के एकमात्र वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है. इस वर्जन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. HMD Fusion Tech ब्लॉक कॉन्सेप्ट में उपलब्ध है. इसके साथ 5999 रुपये के HMD कैज़ुअल आउटफिट, HMD फ्लैशी आउटफिट और HMD गेमिंग आउटफिट फ्री में दिए जा रहे हैं.

आप इस फोन को लिमिटेड टाइम के लिए केवल 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन की रेगुलर कीमत 17,999 रुपये है लेकिन Amazon पर बैंक ऑफर के साथ लिमिटेड टाइम के लिए स्पेशल लॉन्च प्राइस पर इसे कम दाम में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि इस फोन की सेल 29 नवंबर दोपहर 12:01 बजे से शुरू होगी. इसकी बिक्री Amazon और HMD साइट से की जाएगी.

HMD Fusion की खासियत

HMD Fusion के साथ आने वाला कस्टमाइजेबल स्मार्ट आउटफिट्स में RGB LED रिंग लाइट, रग्ड कवर, बैक पैनल स्कीन और एक गेमिंग पैड शामिल है. यूजर मोबाइल के बैक कवर को खुद से ओपन करके उसकी जगह एक्सटर्नल आउटफिट सेट कर सकते हैं. इस फोन में रिपेयरेबल डिजाइन दिया गया है. इससे यूजर्स फोन की डिस्प्ले-बैटरी को खुद से खोलकर रिप्लेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसे WhatsApp पर हो रहा बड़ा खेल! चुटकियों में हैक कर रहे स्कैमर्स, पुलिस ने दी चेतावनी, न करें ये गलती

HMD Fusion में 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन को चलाने के लिए Snapdragon 4 Gen 2 4nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 256GB स्टोरेज के साथ 8GB RAM है. हालांकि, फोन की मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

HMD Fusion Android 16 पर काम करता है और इसको दो और मुख्य OS अपडेट कंपनी की ओर से मिलेगा. फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 108MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS, और NFC शामिल हैं. इसके अलावा USB-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक भी कंपनी ने इसमें दिया है. पानी और धूल रेसिस्टेंट के लिए हैंडसेट IP54 रेटेड भी है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp इस्तेमाल करते ही खत्म हो जाता है डेटा? आज ही बदल दें ये 3 सेटिंग, दिनभर चलेगा मोबाइल

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :