शाओमी ने 2016 की पहली तिमाही में 14.8 मिलियन स्मार्टफ़ोन बेचे: HIS
पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले साल कंपनी ने 14.98 मिलियन फोंस बेचे थे, जो कि इस बारे के आंकड़ों से काफी मिलता-जुलता है. हालाँकि इस बारे के आंकड़े उम्मीद से कम हैं, कंपनी को इससे ज्यादा की उम्मीद थी.
IHS टेक्नोलॉजी के विश्लेषक केविन वांग के अनुसार, मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी साल 2016 की पहली तिमाही में 14.8 मिलियन स्मार्टफ़ोन बेचने में सफल हुई है. इन आंकड़ों में चीन के बहार हुई सेल भी शामिल है.
अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले साल कंपनी ने 14.98 मिलियन फोंस बेचे थे, जो कि इस बारे के आंकड़ों से काफी मिलता-जुलता है. हालाँकि इस बारे के आंकड़े उम्मीद से कम हैं, कंपनी को इससे ज्यादा की उम्मीद थी. लेकिन ये बिक्री कुछ कम भी नहीं कही जा सकती है. 2015 में शाओमी ने 70 मिलियन यूनिट्स बेचे थे और उस साल भी कम्पनी को 80 मिलियन यूनिट्स सेल होने की उम्मीद थी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
शाओमी ने साल 2016 की शुरुआत में Mi 5 और रेड्मी 3 प्रो स्मार्टफोंस को पेश किया था और अब उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन शाओमी मैक्स पेश करे. शाओमी मैक्स फ़ोन में 6.4-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
इसे भी देखें: सोनी A6300 मिररलेस कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 74,990
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन कैनवास 6 प्रो प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध