MWC 2016 में सोनी इन प्रोडक्ट्स को कर सकता है लॉन्च
MWC 2016 में सोनी अपने दो नए एक्सपेरिया स्मार्टफ़ोन और एक ब्लूटूथ हेडसेट जिसका नाम स्मार्ट एअर है को पेश कर सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सोनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर रही है और उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने कुछ नए डिवाइसेस को भी पेश करेगी. इसके साथ ही एवन ब्लास ने अपने ट्विटर अकाउंट @evleaks पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे एक्सपेरिया PP10 की माना जा रहा है. हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये नाम सिर्फ इस स्मार्टफ़ोन का कोड नाम हो सकता है न कि इसका ब्रांडिंग. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन सोनी एक्सपेरिया Z5 के डिज़ाइन के जैसा ही है. इस तस्वीर में एक पॉवर बटन, वॉल्यूम और कैमरा शटर बटन नज़र आ रहा है.
इसके साथ ही ब्लास ने एक और तस्वीर भी शेयर की है. यह तस्वीर ब्लूटूथ हेडसेट की है जिसका नाम स्मार्ट एअर है. यह डिवाइस काफी कुछ मोटो हिंट ब्लूटूथ एअरबुड्स के जैसा ही है. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर ट्वीट की है, जो की फ़ोन की है. लेकिन इसके साथ उन्होंने इस स्मार्टफ़ोन के नाम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. इस तस्वीर में भी फ़ोन का पॉवर, वॉल्यूम और कैमरा बटन नज़र आ रहा है. हालाँकि इसकी शेप भी पुराने सोनी एक्सपेरिया फोंस के जैसे ही है, जिसका मतलब ये भी है कि यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस नहीं होगा.
Tipped as the "Xperia PP10" <— unclear whether codename or retail branding pic.twitter.com/YJN0tILKqI
Evan Blass (@evleaks) February 21, 2016
Sony "Smart Ear" https://t.co/yUIfKk250E pic.twitter.com/eFtmoHqDQf
Evan Blass (@evleaks) February 20, 2016
*drops the other shoe* pic.twitter.com/v611vo0bAv
Evan Blass (@evleaks) February 21, 2016