नोकिया 3310 एक नए अवतार में बाज़ार में कर सकता है वापसी

नोकिया 3310 एक नए अवतार में बाज़ार में कर सकता है वापसी
HIGHLIGHTS

अगर नोकिया 3310 बाज़ार में एक नए अवतार में वापसी कर रहा है तो एक बात तो साफ़ है कि इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया होने वाली है.

ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा कि, नोकिया 3310 फ़ोन बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर सकता है. उम्मीद है कि, यह फ़ोन MWC 2017 में एक नए अवतार में पेश हो सकता है. VentureBeat के Evan Blass ने इस बारे में जानकारी दी है. 

वैसे बता दें कि, कंपनी ने नोकिया 3310 की 126 मिलियन यूनिट्स को सेल किया था. जो उस समय का बेस्ट नंबर था. उस समय नोकिया 3310 ने नोकिया 3210 की जगह ली थी. इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी थी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

हलांकि अब नोकिया 3310 को एक नए अवतार में पेश किया जायेगा. तो अगर नोकिया 3310 बाज़ार में एक नए अवतार में वापसी कर रहा है तो एक बात तो साफ़ है कि इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया होने वाली है. साथ ही यह भी उम्मीद कि जा सकती है कि यह एक 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन होगा. 

वैसे जानकारी मिली है कि, नोकिया MWC 2017 के दौरान अपने कई दूसरे एंड्राइड स्मार्टफोंस को भी पेश करेगा. उम्मीद है कि, इस इवेंट में नोकिया 3 और नोकिया 5 भी पेश हो सकता है. साथ ही नोकिया का फ्लैगशिप डिवाइस नोकिया P1 भी इस इवेंट के दौरान पेश हो.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo