digit zero1 awards

भारत में आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत शुरू होगी Rs. 72,000 से

भारत में आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत शुरू होगी Rs. 72,000 से
HIGHLIGHTS

भारत में आईफ़ोन 7 के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 60,000 से शुरू होगी.

एप्पल ने भारत में आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत की घोषणा कर दी है. आईफ़ोन 7 के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 60,000 होगी, वहीँ इसके 128GB वर्जन की कीमत Rs. 70,000 और 256GB वर्जन की कीमत Rs. 80,000 रखी गई है. आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत के बारे में बात करें तो इसके 32GB वर्जन की कीमत 72,000, 128GB वर्जन की कीमत Rs. 82,000 और 256GB वर्जन की कीमत Rs. 92,000 रखी गई है. नई डिवाइसेस 7 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही एप्पल ने 32GB और 128GB आईफ़ोन 6s और 6s प्लस की नई कीमत के बारे में खुलासा भी किया है. अब आईफ़ोन 6s के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 50,000 रखी गई है, जबकि 128GB वर्जन की कीमत Rs. 60,000 रखी गई है. आईफ़ोन 6s प्लस के 32GB और 128GB वर्जन की कीमत Rs. 60,000 और Rs. 70,000 रखी गई है. जो छोटी डिस्प्ले वाला आईफ़ोन लेना चाहते हैं, वह 16GB आईफ़ोन SE Rs. 39,000 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसका 64GB वर्जन Rs. 44,000 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo