आगामी Vivo U10 स्मार्टफोन के कुछ दमदार फीचर्स पर एक नजर
जब स्मार्टफोंस को लॉन्च करने की बारी आती है तो Vivo अपने एक अलग ही रूप में दिखाई देने लगता है। इस महीने की शुरुआत में, Vivo की ओर से उसका एक 20 हजार की कीमत के अंदर आने वाले स्मार्टफोन लॉन्च किया गया जिसे हम Vivo Z1x के तौर पर जानते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको कुछ शानदार फीचर्स मिल रहे हैं, इसका एक खास फीचर स्मार्टफोन में मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा है, फोन में आपको एक 48MP का कैमरा यूनिट मिल रहा है साथ ही फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन को लॉन्च करने के समय के बाद कंपनी की ओर से एक अन्य मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया जिसे हम Vivo V17Pro के नाम से जानते हैं। यह दुनिया का पहला 32MP ड्यूल पॉप-कैमरा से लैस स्मार्टफोन है। इसमें आपको एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। हालाँकि कंपनी इतने पर ही रुकने वाली नहीं है, इस महीने Vivo की ओर से उसका एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया जा सकता है, जो Vivo U10 के रूप में हमारे सामने आने वाला है।
हालाँकि इस मोबाइल फोन यानी Vivo U10 के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी की ओर से इसके कुछ फीचर्स टीज़ किये गए हैं। सबसे नामी फीचर के तौर पर इसकी बैटरी को देखा जा सकता है। Vivo U10 स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बैटरी लगभग 12 घंटे का यूट्यूब प्ले टाइम और 15 घंटे तक का सोशल मीडिया सर्फिंग टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा गेमर्स के लिए यह एक आइडियल फोन हो सकता है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि Vivo U10 मोबाइल फोन आपको लगभग 7 घंटे तक का PUBG Mobile एक्शन देने में सक्षम होगा। इसका मतलब है कि अगर आप चिकन डिनर के शौक़ीन हैं तो आपको इसकी बैटरी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि Vivo U10 स्मार्टफोन को खरीदने वाले बायर्स को फोन की बैटरी की चार्जिंग क्षमता को लेकर भी एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आपको बता देते हैं कि Vivo U10 फोन एक 18W के फ़ास्ट चार्जर से लैस है, इसका मतलब है कि यह फोन काफी जल्दी ही चार्ज भी होने वाला है। कंपनी का ऐसा मानना है कि मात्र 10 मिनट के चार्ज टाइम में ही आप इसके माध्यम से लगभग 4.5 घंटे के टॉकटाइम का आनंद ले सकते हैं। अब अगर आप कभी भी अपने Vivo U10 को जल्दबाज़ी में चार्ज करना भूल जाते हैं तो भी यह मिनटों के चार्ज में ही आपको अच्छा खासा यूसेज टाइम दे पाने में सक्षम है।
अगर परफॉरमेंस आदि कि बात करें तो अभी तक इसके प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालाँकि एक हिंट के रूप में ऐसा सामने आ रहा है कि इसमें एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा विवो की ओर से जो तस्वीर टीज़ की गई है, उससे यह पता चलता है कि फोन में एक बड़ी स्क्रीन हो सकती है, फोन में एक छोटा नौच भी आपको मिल सकता है। हालाँकि स्क्रीन साइज़ के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें आपको कुछ थिन बेजल्स मिल सकते हैं।
अब अगर आप लकी हैं और आपकी किस्मत आपका साथ देती है तो अमेज़न इंडिया की ओर से एक स्पेशल आयोजन किया जाने वाला है, ‘Guess the Specs’ यह अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर होने वाला है। इसमें आपको करना मात्र इतना है कि इस फोन के चार स्पेसिफिकेशन को गेस करना है। अब अगर आप इसमें कामयाब होते हैं तो आपको मिलने वाला है Vivo U10 स्मार्टफोन। एक फीचर तो हम सबके सामने है ही कि Vivo U10 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है लेकिन आपको अभी भी सेंसर को गेस करना है।
हमारे पास अन्य कोई चॉइस तो है नहीं, इसीलिए इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके लॉन्च के बाद ही इस बारे में सही जानकारी आने वाली है कि आखिर इस मोबाइल फोन में किन फीचर्स को इस्तेमाल किया जाने वाला है। Vivo U10 मोबाइल फोन को आधिकारिक तौर पर 24 सितम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि हम सभी को इस मोबाइल फोन के बाजार में आने तक का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।
[स्पॉन्सर्ड पोस्ट]